FIFA वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में घुसने पर चार को जेल की सजा

रूस में विश्व कप फाइनल के दौरान पुलिस की पोशाक पहनकर पिच तक पहुंचे ‘पूसी रायट फेमीनिस्ट पंक ग्रुप’ के चार सदस्यों को 15 दिन के लिए जेल की सजा सुनाई गई है.

मॉस्को की अदालत ने वेरोनिका निकुलशिना, ओल्गा कुराचेवा, ओल्गा पाखतुसोवा और प्योतर वेरजिलोव को 15 दिन जेल की सजा सुनाई और साथ ही तीन साल तक इनके खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थलों पर पहुंचने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

‘मीडियाजोना’ समाचार वेबसाइट ने सोमवार रात यह खबर दी. इन चारों को दर्शकों के बर्ताव से जुड़े नियमों के घोर उल्लंघन का दोषी पाया गया और इस आरोप के अंतर्गत उन्हें अधिकतम सजा दी गई है.

वेरजिलोव मीडियाजोना वेबसाइट के संस्थापक हैं, जो विभिन्न अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं की सुनवाई से जुड़ी खबरें छापते हैं.

ये चारों रविवार को मास्को के लुज्निकी स्टेडियक की पिच पर पहुंच गए थे, जिससे फ्रांस और क्रोएशिया के बीच चल रहे विश्व कप फाइनल के दूसरे हाफ का खेल कुछ देर रोकना पड़ा था. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों जैसे विश्व के बड़े नेता मौजूद थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com