लग्जरी कार का निर्माण करने वाली कंपनी Ferrari ने Purosangue SUV को आधिकारिक रूप से टीजर जारी किया है, जिसमें काफी हद तक गाड़ी की डिजाइन दिखाई दे रही है। हालांकि, हल्की लाईट के चलते Purosangue SUV की गाड़ी को ठीक ढंग से नहीं देखा जा सका है। आइये आपको बताते हैं इस अपकमिंग लग्जरी कार के बारे में..
कंपनी ने शेयर किया टीजर- शेयर टीजर में नई फ्रंट ग्रिल और पतली डीआरएल लाइनों के साथ बोनट दिखाया गया है। हालांकि, एक एसयूवी की तरह इस गाड़ी को किसी भी अन्य Ferrari की तुलना में बिगर रोड प्रेजेंस माना जाता है। वहीं इस गाड़ी के ग्रील में हॉर्स नोज दिखाई दे रहा है। इससे पहले स्पाई शॉट में पता चला था की कंपनी की ये लग्जरी गाड़ी Ferrari Roma से मिलती जुलती है।
Ferrari Purosangue SUV इंजन
इंजन और पॉवरट्रेन की बात करें तो, Purosangue में रोमा जैसी इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें 3.9 लीटर वी8 इंजन दिया गया है। इसमें हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जा सकता है। जैसा कि अन्य SUV में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है, उम्मीद है कि Ferrari की इस एसयूवी में भी ये सुविधा मिल सकती है।