फेसबुक पर हुई इकरार-ए-मोहब्बत में वादा था कि दोनों वेलेंटाइन डे पर स्टेशन पर मिलेंगे। लड़की ट्रेन पकड़कर 400 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए चल पड़ी और वादे के मुताबिक पहुंच भी गई। इसके बाद जो हुआ उसने प्रेमिका का दिल तोड़ दिया…
फेसबुक पर एक युवक से हुए प्यार में दिल्ली की 17 वर्षीय किशोरी मंगलवार को ट्रेन से कानपुर आ गई। उसके प्रेमी ने उसे वेलेेेंटाइन डे (14 फरवरी) से पहले मिलने के लिए यहां बुलाया था।
सेंट्रल स्टेशन पर वह बहुत देर तक प्रेमी का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया। वह स्टेशन पर भटकती रही।
जीआरपी को शक हुआ तो उससे पूछताछ की, तब मामले का पता चला। तब किशोरी ने बताया कि…
किशोरी ने जीआरपी को बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती कन्नौज के सचिन नाम के लड़के से हुई थी। काफी दिन चैटिंग होती रही। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई।