Facebook ने होली का तोहफा देते हुए अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है। फेसबुक ने इस फीचर का नाम Add Voice Clip दिया है। इस फीचर की मदद से आप स्टेटस में अब ऑडियो (वॉयस) क्लिप भी शेयर कर सकेंगे। 
सबसे खास बात यह है कि नया वॉयस क्लिप फीचर अभी केवल भारतीय यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है और वह भी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए है। अभी तक आप स्टेटस में वीडियो, फोटो और जिफ फाइल शेयर कर रहे थे लेकिन इस फीचर के आने के बाद आप ऑडियो क्लिप भी शेयर कर सकेंगे।
इस फीचर को हमने भी ट्राई किया लेकिन इस दौरान ऐप के रिस्टार्ट होने की दिक्क्त आई। टेस्टिंग के दौरान हमें ऐप में ऐड वॉयस क्लिप का ऑप्शन तो मिल रहा है लेकिन रिकॉर्डिंग के लिए क्लिक करते ही ऐप क्रैश हो जा रहा है। इस फीचर के बारे में कुछ दिन पहले ही द नेक्स्ट वेब के सोशल मीडिया डायरेक्टर Matt Navarra ने ट्वीट करके दी थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal