New Delhi: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक कातिल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। यह प्रेमिका पहले लोगों को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाती और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती थी। आरोपी झारखंड की रहने वाली है। उसने पटना के शमीम नामक शख्स को फेसबुक पर ट्रैप किया। उससे दोस्ती के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।.jpg) अभी-अभी: गुजरात में गरजे PM मोदी बोले कागजों पर नहीं, हमने वादों को हकीकत में तब्दील किया
अभी-अभी: गुजरात में गरजे PM मोदी बोले कागजों पर नहीं, हमने वादों को हकीकत में तब्दील किया
जानकारी के मुताबिक, 14 मई को शमीम की लाश उसकी की दुकान में मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक लड़की ने की थी। जो दुकान में लगी सीसीटीवी में भागते हुए साफ दिख रही थी। पुलिस मामले की तह तक गई तो सबकुछ साफ हो गया। सुधा नामक ये प्रेमिका झारखंड की रहने वाली है।.jpg) अभी-अभी: इस मशहूर गायिका की हुई मौत शोक में डूबा पूरा…देश
अभी-अभी: इस मशहूर गायिका की हुई मौत शोक में डूबा पूरा…देश
वह फेसबुक पर लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती और उनसे पैसे लूट लेती थी। शमीम से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। बातचीत आगे बढ़ी, तो सुधा उससे मिलने झारखंड से पटना आ गई। कुछ दिनों तक दोनों ने खूम एन्जॉय किया। 14 मई को दुकान में शमीम ने सुधा का एमएमएस बनाने लगा, तो लोहे की रॉड से मार कर उसने उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद दुकान के पैसे और बाइक लेकर फरार हो गई। प्रेमिका के बाइक लेकर भागने फुटेज सीसीटीवी में आ गया। पुलिस को वहीं से सुराग मिला कि हो सकता है कि प्रेम प्रसंग में ये वारदात हुई हो। सुधा एक और शिकार को जाल में फंसा कर शादी कर चुकी थी और नए कांड को अंजाम देने में कोशिश में लगी थी। उसके दो साथियों की तलाश हो रही है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
