ENG vs SL Test: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 205 रन का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका की तरफ से कामिंडू मेंडिस ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जुझारू पारी खेलते हुए नाबाद 62 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने शनिवार को मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। फॉर्म में चल रहे जो रूट ने मैच जिताऊ पारी खेली। रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे दिन पांच विकेट शेष रहते 205 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

कामिंडू मेंडिस के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तीन बड़े विकेट लेकर शुरुआत की, लेकिन जो रूट ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के साथ दो अहम साझेदारियां करके मैच चौथे दिन ही समाप्त कर दिया।

WTC के प्वाइंट टेबल में लगाई छलांग
इस जीत से ओली पोप की अगुआई वाली इंग्लैंड टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने में भी मदद मिली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पछाड़कर छठा स्थान हासिल कर लिया है, जिससे फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।

रूट ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने नाबाद 62 रन बनाए। वहीं, हैरी ब्रूक ने 32 तो जेमी स्मिथ ने 39 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट मिलन के नाम रही।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: डैनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड, शोएब बशीर।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस , एंजेलो मैथ्यूज , दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडू मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, मिलन प्रियनाथ रथनायके

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com