इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो गई। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के बाद नए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, हेड कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं, बीसीसीआई ने भी इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर मिले खिलाड़ी
इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बस से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी दिखाई दे रहे हैं। कप्तान शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर भी नजर आ रहे हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को बस से उतरते हुए देखा जा सकता है। भारतीय टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं को भी जगह दी गई है। करुण नायर की भी टीम में वापसी हुई है।
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:-
पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम:-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal