दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई लगातार अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाईएसआरसीपी (YSR Congress) के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुन्टा को इस मामले में गिरफ्तार किया है। मगुंटा के तार इस कथित घोटाले से जुड़े होने का शक है।

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तारी
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ओंगोले मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है।
एक सप्ताह में तीसरी गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार राघव मगुंटा को शुक्रवार शाम को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया। ईडी उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी। ईडी द्वारा इस मामले में यह नौवीं और इस सप्ताह तीसरी गिरफ्तारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal