पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में फेल हुए बिहार के 42 हजार 400 विद्यार्थी बिना पढ़े दुबारा परीक्षा देंगे। ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक मई से विशेष कक्षाएं संचालित होनी थीं लेकिन गर्मी की छुट्टी के कारण नहीं हो सकी।
इन विद्यार्थियों की दुबारा परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में होनी है। ज्ञात हो कि पांचवीं और आठवीं कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा 25 से 28 मार्च तक ली गयी थी। परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को आया था। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो पांचवीं और आठवीं परीक्षा में 50 लाख से ऊपर छात्र नामांकित हैं। परीक्षा में 40 लाख 24 हजार 884 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 42 हजार 400 को ई ग्रेड मिला था।
पास करने के बाद ही जाएंगे अगली कक्षा में- परीक्षा में पास करने या ग्रेड में सुधार होने के बाद ही इन बच्चों को आगे की कक्षा में भेजा जायेगा। अगर ये छात्र दुबारा परीक्षा में भी ई-ग्रेड प्राप्त करते हैं तो इन छात्रों को उसी कक्षा में एक साल और पढ़ना होगा।