DSSSB Teacher Recruitment 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 982 पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके तहत असिस्टेंट टीचर नर्सरी व प्राइमरी और जूनियर इंजीनियर के पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति शिक्षा निदेशालय और दिल्ली जल बोर्ड के तहत होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है।
पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 204
नियुक्ति विभाग : दिल्ली जल बोर्ड
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियां का विवरण)
– अनारक्षित, पद : 55
– ईडब्ल्यूएस, पद : 20
– एससी, पद : 39
– एसटी, पद : 27
– ओबीसी, पद : 63
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
– सिविल इंजीनियरिंग तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव भी होना चाहिए।
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी), पद : 637
नियुक्ति विभाग : डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियां का विवरण)
– अनारक्षित, पद : 332
– ईडब्ल्यूएस, पद : 36
– एससी, पद : 115
– एसटी, पद : 35
– ओबीसी, पद : 119
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास हो और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा हो। या
– न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास हो और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा के साथ एनसीटीई मान्यता मानदंडों और प्रक्रिया नियम-2002 के अनुरूप हो। या
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं हो और स्पेशल एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा हो। या
– बैचलर और एलिमेंट्री एजुकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।
– सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी में पास हो।
– माध्यमिक स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी/उर्दू/पंजाबी और अंग्रेजी पास होना चाहिए।
– तय अंक प्रतिशत में एससी/एसटी/ ओबीसी और दिव्यांग को पांच फीसदी की छूट मिलेगी।