तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पडी पलानीस्वामी ने सोमवार (15 मार्च) को एडप्पडी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह एआईएडीएमके प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं। गौरतलब है कि पलानीस्वामी सातवीं बार एडप्पडी से चुनाव लड़ रहे हैं और चार बार इस सीट पर जीत भी हासिल कर चुके हैं। मुख्य विपक्षी दल डीएमके ने उनके खिलाफ टी संपत कुमार को मैदान में उतारा है।
जानकारी के मुताबिक, डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कोलाथुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। वह तीसरी बार इस सीट से मैदान में उतरे हैं। नामांकन के बाद स्टालिन ने रोड शो भी निकाला।
गौरतलब है कि अम्मा मक्कल मुनेत्र कगझम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरन भी चुनावी मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने कोविलपट्टी से नामांकन दाखिल किया। दिनाकरन के खिलाफ एआईएडीएमके प्रत्याशी कादंबूर राजू की चुनौती होगी, जिन्होंने आज भी अपना नामांकन पत्र जमा कराया।
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा में चुनाव एक ही चरण में छह अप्रैल को होंगे और दो मई को वोटों की गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीटें हैं। एआईएडीएम भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है, जबकि एमके स्टालिन की डीएमके ने कांग्रेस से हाथ मिलाया है। कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, अभिनेता से नेता बने कमल हसन की पार्टी एमएनएल भी चुनावी मैदान में है।