पटना : बिहार की राजधनी पटना के एक स्कूल में कुछ ऐसा देखने को मिला, जहां डरी सहमी छात्राएं DM से फ्रेंडली होकर उनसे अपने परेशानी साझा करने लगी.
गो हत्या पर प्रतिबन्ध वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की
बताय जा रहा है स्कूल में जैसे ही डीएम संजय कुमार अग्रवाल पहुँचे उन्होंने क्लासरूम मे बैठी सभी छात्राओ को गुड मॉर्निंग कहकर वेलकम किया, और छात्राओ से कुछ प्रश्न किए. वही उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर को सभी छात्राएं सहम सहम कर बोल रही थी, वही उसके ठीक 10 मिनट बाद छात्राएं डीएम से इतनी फ्रेंडली को हो गई कि उन्होंने उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, उनसे पढ़ाई से सम्बन्धित टिप्स मांगी साथ ही उनके करियर की उपलब्धियों के बारे में भी पूछा.
‘भारत में 90 फीसदी मुसलमान धर्म परिवर्तन कर इस्लाम में आए’
उसके बाद डीएम ने सभी छात्राओ को अच्छे को पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य को हासिल करने को सलाह दी और छात्राओ के साथ मिलकर हम होंगे कामयाब का गीत गया, साथ ही उसका मतलब बताते कहां है कि सफलता जरूर मिलेगी.