Dish TV और D2h यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन मात्र 50 में मिलेगा

DTH यूजर्स को मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए पूरा NCF चार्ज देना होता है। हालांकि, हर DTH ऑपरेटर ऐसा नहीं कर रहा है। Dish TV और D2h मल्टी टीवी कनेक्शन्स के लिए बेहद कम NCF यानी नेटवर्क कैपेसिटी फी उपलब्ध करा रहे हैं।

Airtel Digital TV, Dish TV और D2h कंपनी सेकेंडरी कनेक्शन के लिए कम NCF चार्ज ले रहे हैं। जबकि Tata Sky दूसरे कनेक्शन के लिए 153 रुपये का पूरा चार्ज वसूल रही है। Dish TV और D2h की बात करें तो प्राइमरी के अलावा हर दूसरे कनेक्शन के लिए 50 रुपये देने होंगे।

D2h और Tata Sky की मल्टी-टीवी पॉलिसी: D2h ऐसा पहला डीटीएच ऑपरेटर था जिसने मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए डिस्काउंट ऑफर किया था। यह कंपनी सेकेंडरी कनेक्शन के लिए 50 रुपये प्लस टैक्स का चार्ज लेती है।

सब्सक्राइबर्स को कुल रेंटल में से केवल 50 रुपये का ही चार्ज देना होगा। यूजर्स को 100 चैनल के बाद अतिरिक्त 25 चैनल के लिए 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। पिछले महीने Tata Sky ने मल्टी-टीवी पॉलिसी को बंद कर दिया था और रूम टीवी सर्विस लॉन्च की थी। इस नई स्कीम के तहत Tata Sky यूजर्स को हर सेकेंडर कनेक्शन के लिए 153 रुपये का NCF चार्ज देना होगा। लेकिन इन यूजर्स को यह अनुमति होगी कि वो अपने मुताबिक चैनल चुन पाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com