Digihaat Buyer App बना देश का उभरता ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म

Digihaat ऐप का उद्देश्य डिजिटल कॉमर्स बिजनेस को और सुविधाजनक बनाना है। वैसे तो इस ऐप की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में ही हुई है। लेकिन इतने कम समय में, इस ऐप के 2 लाख से भी ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं। वहीं 4000 से ज्यादा व्यापारी इसके जरिए अपना बिजनेस करते हैं।

ये एक तरह का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, इस ऐप ने महज 5 महीनों में 3 लाख ऑर्डर पूरे कर लिए हैं। ये ऑर्डर नवंबर 2024 से 14 अप्रैल 2025 के बीच पूरे किए गए हैं। इस ऐप के जरिए अलग-अलग मेट्रो सिटीज के 2400 पिन कोड में ऑर्डर दिए जा चुके हैं।
इनमें उत्तर प्रदेश का आयोध्या, पंजाब का जिराकपुर, जम्मू-कश्मीर का सोपोर, पश्चिम बंगाल का सिलीगुड़ी इत्यादि शामिल हैं।

कौन-कौन से हुए ऑर्डर?
वहीं इस ऐप के जरिए ग्राहकों ने एक महीने में तीन बार तक रिपीट ऑर्डर दिए हैं। ऐप के जरिए लोग राशन-पानी, फूड और जरूरी सामान खरीदते हैं। केवल राशन-पानी के ही लोगों ने 2.70 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर किए हैं। इसके साथ ही 35 ऑर्डर फूड कैटेगरी में और ब्यूटी और पर्सनल केयर में 2,250 ऑर्डर किए गए हैं।

निर्मित भारत के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, राहुल विज ने कहा कि ओएनडीसी को बहुत शुक्रिया की उन्होंने हम पर भरोसा किया। ये ऐप देश का उभरता हुआ, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। ये सिर्फ फूड डिलीवरी सर्विस नहीं देता। बल्कि छोटे बिजनेसमैन और देश के हर एक नागरिक को सपोर्ट करने की कोशिश करता है।

हम हर एक जगह डिलीवरी करते है, फिर चाहे वे कोई गांव या फिर शहर।
उन्होंने आगे कहा कि मै सभी उपभोक्ताओं और विक्रेताओं से आग्रह करूंगा कि वे भी हमारे साथ जुड़े।

क्या है Digihaat?
डिजीहाट एक तरह का ई-कॉमर्स एप्लिकेशन ऐप है। इसका उद्देश्य देश के हर एक नागरिक एक सुलभ डिजिटल बाजार की सुविधा प्रदान करना है। फिर चाहे वे कोई गांव का एरिया हो या शहर। ये ऐप हर छोटे-बड़े बिजनसमैन को स्पोर्ट करती है।

ये ऐप ग्राहक और विक्रेता के बीच पारदर्शिता रखने का काम करती है। वहीं हर वस्तु को सही दाम में उपलब्ध करने की कोशिश भी करती है। इसके साथ ही ग्राहक के निजी जानकारी को सुरक्षित रखती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com