स्पा एसोसिएशन ने स्पा सेंटरों को खोलने की मांग सरकार से की है। एसोसिएशन का कहना है कि स्पा सेंटर के बंद रहने से कई लोग के सामने रोजी-रोटी का संकट है। स्पा मालिकों के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं हैं।
एसोसिएशन की प्रधान पूजा चटर्जी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद बंद चल रहे स्पा सेंटरों की खोलने की मांग उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से भी लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। उन्होंने कहा कि लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्हें कई तरह की परेशानियां हो रही हैं।
ऐसे में एक सितंबर से स्पा सेंटरों को भी खोलने की अनुमति सरकार को देनी चाहिए। सरकार इस बारे में जो भी दिशानिर्देश जारी करेगी, उसका पालन स्पा सेंटर में किया जाएगा।