दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई ख़बर है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्सेस में बीए, बीकॉम समेत पांच नए कोर्सेस शुरू करने का ऐलान किया है।
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC)ने इन कोर्सस के लिए विश्वविद्यायल को मंजूरी दे दी है। ये सभी कोर्सेस एसओएल यानी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में शुरू किए जाएंगे।
सभी पांचों कोर्स फिलहाल डिस्टेंस लर्निंग मोड में चल रहे हैं। अब एसओएल में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स भी इस कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। इसके तहत अब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीए, बीकॉम, बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स कोर्सेस में भर्ती ले सकते हैं।
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली विश्वविद्यालय ने इन कोर्स के शुरू करने के लिए यूजीसी से मंजूरी मांगी थी। अब मंजूरी मिलने के बाद स्टूडेंट्स इन कोर्सेस के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इन कोर्सेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफ़िशियल वेबसाइट du.ac.in पर विज़िट कर सकते हैं।
अब इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। इतना ही देश से बाहर के स्टूडेंट्स भी इन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं। ये कोर्सेस पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे। ए़डमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही स्टडी मटीरियल दिया जाएगा, जिसकी सहायता से वह अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।