जिला विकास परिषद(डीडीसी) के चुनावों के चलते प्रदेश में सियासी पारा हाई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सियासत में कुछ परिवारों का राज चलता आ रहा था। डीडीसी चुनाव के चलते प्रदेश के युवाओं को आगे आने का अवसर मिला है।

ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद-370 और 35-ए के हटने के बाद युवाओं को मौका मिल रहा है, यह लोकतंत्र की जीत है। यहां की जनता को डराने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू संभाग का भी दौरा किया है। वहां हमें काफी समर्थन मिल रहा है।
ठाकुर ने कहा चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है लेकिन यहां के लोगों ने लोकतंत्र की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को उपलब्ध कराई जाने वाली मदद का जिक्र करते हुए भरोसा दिया कि केंद्र से मदद में कोई कमी नहीं आएगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के बाद अगर किसी ने प्रदेश के लोगों का भरोसा जीता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि डीडीसी चुनावों में भाजपा रिकॉर्ड कायम करेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal