चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आइपीएल 2020 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 रन से शिकस्त मिली, लेकिन इस मैच कै दैरान इस टीम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। सीएसके की टीम ने आइपीएल में 1000 छक्के पूरे कर लिए। इस लीग में कुल चार टीमों ने 1000 या फिर उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं जिसमें एक टीम अब सीएसके भी है।
हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में सीएसके की तरफ से कुल 5 छक्के लगे जिसमें एम एस धौनी ने एक, रवींद्र जडेजा व सैम कुर्रन ने दो-दो छक्के लगाए। इन 5 छक्कों की मदद से आइपीएल में सीएसके के अब कुल 1002 छक्के हो गए हैं। इस लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के भी इतने ही छक्के हैं और ये दोनों टीमें अब तक तो बराबरी पर चल रही हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है और इस टीम ने आइपीएल में कुल 1147 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं और इस टीम की तरफ से कुल 1134 छक्के लगे हैं। तीसरे स्थान पर चेन्नई व पंजाब संयुक्त रूप से मौजूद हैं जिनके 1002 छक्के हैं तो वहीं चौथे नंबर पर कोलकाता 948 छक्कों के साथ मौजूद है। पांचवें स्थान पर 900 छक्कों के साथ दिल्ली की टीम है। हैदराबाद फिलहाल 544 छक्कों के साथ आखिरी पायदान पर है।
आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम (ये आंकड़े आइपीएल 2020 के 14वें मुकाबले तक के हैं।)
RCB – 1147
MI – 1134
CSK – 1002
KXIP – 1002
KKR – 948
DC – 900
RR – 722
SRH – 544
आपको बता दें कि आइपीएल का 13वां सीजन जारी है और इसमें शुक्रवार तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं। ये आंकड़े इस मुकाबले तक के ही हैं। अभी आइपीएल में आगे काफी मुकाबले खेले जाने हैं और इन आंकड़ो में बदलाव की पूरी संभावना है।