20 बुलेटप्रूफ वाहन छत्तीसगढ़ में भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस को दिये जाएंगे। 15 वाहन सशस्त्र सीमा बल को दिए जाएंगे और 6 वाहन जम्मू-कश्मीर में सीआईएसएफ बटालियन को दिए जाएंगे। सरकार ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। 20 बुलेटप्रूफ वाहनों की पहली खेप अगले दो महीनों में आने की उम्मीद है।
इन वाहनों की खासियत यह है कि इन पर गन फायरिंग और एके सीरीज के हथियारों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इन हथियारों का प्रयोग सीमा पार से आतंकियों के द्वारा किया जाता है। हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और बाकी के आतंकी ग्रुप इसी तरह के हथियारों का प्रयोग करते हैं।
चूंकि अभी बुलेटप्रूफ वाहनों की संख्या कम है इसलिए यह केवल CRPF, BSF, ITBP,SSB और CISF के लिए उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि कश्मीर के खतरनाक इलाकों में यात्रा के लिए जवान अभी तक बस और टैम्पो का प्रयोग करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal