कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 2020 का सीजन अब समापन की ओर है। सीपीएल के इस सीजन में अब सिर्फ 3 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें दो मुकाबले सेमीफाइनल हैं, जबकि एक मुकाबला फाइनल है। सीपीएल 2020 के सेमीफाइनल्स खेलने वाली चार टीमों का ऐलान हो गया है। लीग फेज में टॉप पर रहने वाली चार टीमें ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल्स के लिए सीधे क्वालीफाई किया है।
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी किरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली ट्रिबागो नाइट राइडर्स ने सबसे पहले सीपीएल 2020 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि लीग चरण में ट्रिनबागो की टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट के हिसाब से दो-दो बार सभी टीमों को हराया है। इस बार सीपीएल में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था।
TNR ने 10 मैच जीतकर 20 अंक हासिल किए और अंकतालिका में टीम टॉप पर है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बाद नाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स का आता है, जिसने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 मैचों की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सेंट लुसिया जूक्स ने भी 10 में से 6 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है। इसके अलावा इस लिस्ट में चौथी टीम जमैका थलावाज है, जिसने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं। जमैका की टीम का एक मुकाबला बारिश की भेंट भी चढ़ा था।
सीपीएल 2020 के सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली ट्रिनबागो नाइटर्स का सामना 8 सितंबर को पहले सेमीफाइनल में जमैका थलावाज की टीम से होगा। ये मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लुसिया जूक्स के बीच इसी मैदान पर 8 सितंबर को दूसरी पाली में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का महामुकाबला यानी फाइनल 10 सितंबर को ब्रायन लारा स्टेडियम में ही खेला जाना है।