दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 करोड़ 54 लाख का आंकड़ा पार कर गया है और अब तक मरने वालों में 6 लाख 31 हजार लोग हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तक कुल संक्रमण के मामले 1 करोड़ 54 लाख 39 हजार 4 सौ 56 है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 6 लाख 31 हजार 9 सौ 26 हो गया है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में यह खुलासा किया। हालांकि कई देशों में इस महामारी के लिए विकसित वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है।

संक्रमित अमेरिका
दुनिया के देशों में सबसे अधिक संक्रमित अमेरिका है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राजील व तीसरे पर भारत है। अमेरिका में अब तक संक्रमण के कुल मामले 40 लाख 34 हजार 8 सौ 31 है वहीं यहां मरने वाले 1 लाख 44 हजार 2 सौ 42 लोग हैं। दूसरे स्थान पर आने वाले ब्राजील में 22 लाख 87 हजार 4 सौ 75 संक्रमण के मामले हैं और मरने वालों का आंकड़ा 84 हजार 82 है। भारत की बात करें तो 12 लाख 38 हजार 7 सौ 98 संक्रमित मामले हैं ।
चौथे स्थान पर है रूस
7 लाख 93 हजार 7 सौ 20 संक्रमण के मामलों के साथ रूस चौथे स्थान पर है वहीं पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका में अभी 4 लाख 8 हजार 52 संक्रमण के मामले हैं। इसके बाद पेरु में 3 लाख 71 हजार 96 संक्रमण के मामले हैं वहीं मेक्सिको में 3 लाख 70 हजार 7 सौ 12 संक्रमण के मामले हैं।
चिली में 3 लाख 34 हजार 6 सौ 83, ब्रिटेन में 2 लाख 98 हजार 7 सौ 21, ईरान 2 लाख 84 हजार 34, स्पेन में 2 लाख 70 हजार 1 सौ 66, पाकिस्तान में 2 लाख 69 हजार 1 सौ 91, सऊदी अरब में 2 लाख 60 हजार 3 सौ 94, इटली में 2 लाख 45 हजार 3 सौ 38 , टर्की में 2 लाख 23 हजार 3 सौ 15, कोलंबिया में 2 लाख 18 हजार 4 सौ 28 , फ्रांस में 2 लाख 16 हजार 6 सौ 67 संक्रमण के मामले हैं। इसके अलावा बांग्लादेश में 2 लाख 16 हजार 1 सौ 10, जर्मनी में 2 लाख 4 हजार 8 सौ 81, अर्जेंटीना में 1 लाख 48 हजार 27, कनाडा में 1 लाख 14 हजार 3 सौ 98, कतर में 1 लाख 8 हजार 2 सौ 44 और इराक में 1 लाख 2 हजार 2 सौ 26 संक्रमण के मामले हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
