COAI के डीजी ने कहा Jio से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं

COAI के डीजी ने कहा Jio से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं

उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की दूरसंचार एसोसिएशन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के बीच जंग और तेज हो गयी है. जियो ने सोमवार को कहा कि सीओएआई के हाल ही में दिए गए बयान हमारे लिये हैं. जियो सीओएआई की सदस्य है.COAI के डीजी ने कहा Jio से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं

सीओएआई को इस हफ्ते लिखे दूसरे कड़े शब्दों वाले पत्र में जियो ने कहा, “आरजेआईएल (रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड) उस दावे का दृढ़तापूर्वक खंडन करता है जिसमें कहा गया था कि प्रेस बयान किसी एक ऑपरेटर के खिलाफ नहीं था.’

रविवार को सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने जियो से माफी मांगने से इनकार कर दिया था. मैथ्यू ने कहा था कि “जियो से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि ऐसा करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा सीओएआई के मतभेद ट्राई के आदेश से हैं, न कि किसी विशिष्ट ऑपरेटर से.”

बता दें संगठन ने 20 फरवरी को जारी एक बयान में कहा था कि ट्राई के आदेश रिलायंस जियो को तरजीह देते हैं. इसे जियो ने छवि मलीन करना तथा मानहानि वाला करार दिया था. वहीं जियो ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इस पर मानहानि के लिए दीवानी व फौजदारी कार्रवाई करने तक की बात कही थी. जियो ने यहां तक कहा है कि सीओएआई केवल भारती एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया का बाजा और प्रवक्ता भर बनकर रह गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com