दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे. बंद गले का काला कोट पहने और माथे पर टीका लगाए गोविंदा ने न सिर्फ यूपी सीएम से मुलाकात की बल्कि उन्होंने गोरखपुर के मशहूर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की. गोविंदा और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं. दोनों की ये मुलाकात तकरीबन 50 मिनट तक चली.

रविवार सुबह 9:00 बजे गोविंदा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. गोविंदा ने गोरखनाथ जी का दर्शन किया. गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में उनकी 9:15 बजे मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई. इस दौरान यूपी में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं. यहां अपार संभावनाएं हैं यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है.
योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया. योगी ने गोविंदा को प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की.
यूपी सीएम हाल ही में लखनऊ में उनकी ओर से बांटे गए कंबलों और बाद में उन्हें वापस लिए जाने वाली खबर को लेकर सुर्खियों में रहे थे. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले सीएम योगी ने लखनऊ में रैन बसेरा और अस्पतालों का दौरा किया था. इस निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने अस्पतालों में मौजूद गरीब लोगों को कंबल बांटे थे. हालांकि सीएम के निकलने के तुरंत बाद ही बांटे गए कंबल को वापस ले लिया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal