मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के पांच वीर जवानों की शहादत को नमन किया है। योगी ने शहीदों के परिवारीजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हुए शहादत देने वाले प्रदेश के दो वीर जवानों शामली के सतेंद्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने हर शहीद के परिवारीजन को 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। शहीद परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है। योगी ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जिले में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जवानों के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा शामली तथा राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी गाजीपुर जाएंगे।
पुलिस इंस्पेक्टर के निधन से योगी दुखी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारीजन के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
वायु सेना कर्मियों को सीएम की श्रद्धांजलि- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान दुर्घटना में प्राण गंवाने वाले वायुसेना कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। योगी ने विमान दुर्घटना में दिवंगत लखनऊ के वायुसेना कर्मी पूताली को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal