उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। नया पवेलियन और दर्शक दीर्घा बनकर तैयार हो गया है। रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अश्विनी त्रिपाठी सुबह 10 बजे उद्धघाटन करेंगे।

रेलवे स्टेडियम में पवेलियन का निर्माण 2019 से हो रहा था। लगभग 80 लाख रुपये की लागत से बने रेलवे क्रिकेट ग्राउंड का दो मंजिला पवेलियन राष्ट्रीय स्तर का है। ग्राउंड फ्लोर पर खिलाड़ियों के लिए दो डारमेट्री, प्रसाधन केंद्र, दो अंपायर रूम, जिम, लॉकर और एक स्टाफ रूम बनाया गया है।
फर्स्ट फ्लोर के दोनों किनारों पर खिलाड़ियों के लिए जबकि बीच में वीआईपी गैलरी है। दर्शक दीर्घा से करीब 500 से अधिक क्रिकेट प्रेमी मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। दूसरे चरण में मैदान का विस्तार किया जाएगा। ग्राउंड को हरा भरा रखने के लिए पहले से ही स्प्रिंकलर (पानी छिड़काव का यंत्र) लग चुका है।
रणजी मैच के लिए यूपीसीए की सहमति मिल चुकी है। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में रणजी मुकाबलों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने न केवल सहमति दी है, बल्कि मैदान बनाने में मदद का भी आश्वासन दिया है। इस ग्राउंड पर बीसीसीआई की अंडर-16 तथा अखिल भारतीय अंतर रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती रही हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal