CM योगी आदित्यनाथ के बाद केरल के कृषि मंत्री एक बार फिर से हुए कोरोना संक्रमित

एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस जानलेवा वायरस की चपेट में आम-जनता के साथ-साथ नेता, अधिकारी मुख्यमंत्री तक आ गए हैं। बीते दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संक्रमित होने के बाद आज केरल के कृषि मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हैरान करने वाली ये बात है कि कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। उन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है। मंत्री के बेटे निरंजन कृष्ण का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

मुख्यमंत्री को अस्पताल से मिली छुट्टी

बता दें कि सुनील कुमार इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि, उस दौरान वह इस जानलेवा वायरस से ठीक हो गए थे। इस बीच कोरोना का इलाज करा रहे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। केरल विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री आठअप्रैल को संक्रमित हुए थे।

देश में 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि केरल देश के उन राज्यों में शामिल है जहां पर संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में  8,778 नएमामले दर्ज किए हैं। राज्य में इस वक्त 58,245 सक्रिय मामले हैं। वहीं अगर देश में बीते 24 घंटे में  2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। ये मामले 10 दिन में लगभग दोगुना हो गए है। बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल समेत 16 राज्यों में यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए लगी भीड़

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों ममें अकेले 240 मौतें हुईं हैं, जिससे श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जगहों पर अंतिम संस्कार के लिए भीड़ लगी हुई है। दिल्ली के आईटीओ पर सबसे बड़े कोविड कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए जमीन कम पड़ने लगी है, वहीं, श्मशान घाटों पर चिताएं बुझने का नाम नहीं ले रही हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com