CM नीतीश कुमार ने बागी प्रशांत किशोर पर बड़ा बयान दिया

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी के बीच खटपट के दावों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डैमेज कंट्रोल में उतर गए हैं। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि सब ठीक है। बता दें कि दोनों ही पार्टियों के नेता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर ने जदयू के ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह जारी है। लेकिन सीएम के इस बयान को लेकर यह माना जा रहा है कि जदयू पार्टी के लोगों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश में जुटी हुई है।

इससे पहले जदयू के प्रमुख नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में सीटें बांटने के फॉर्मूले पर दिए बयान पर असहमति जताई।

सिंह को सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वे पार्टी के महासचिव संगठन और राज्यसभा में दल के नेता भी हैं। भाजपा ने भी किशोर के बयानों पर अपनी नाखुशी जताई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com