मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल संभल जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे। सीएम के आने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया जा रहा है।
संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐंचोड़ा कंबोह पहुचेंगे। वह अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व व्यवस्था की जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह दस बजे ऐंचोड़ा कंबोह हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी मौके पर मौजूद रहेंगे। उधर, श्री कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारियों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। पंडाल लगवाने के साथ ही हेलीपैड का कार्य पूरा करवाने में अधिकारी लगे हुए हैं।
संतों के ठहरने के लिए अलग से तंबू लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मनीष बंसल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधीनस्थों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। देररात तक अधिकारी तैयारियों को पूरा कराने में जुटे रहे।
सोमवार को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव समीक्षा करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री व अन्य वीवीआईपी के लिए छह हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। शिलान्यास स्थल पर भी तेजी से काम कराया गया। गर्भगृह तैयार किए गए हैं। दस गर्भगृह बनाए जाने हैं।
श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में बड़ी संख्या में बाहर के लोग शामिल होंगे। इसको देखते हुए 30 हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल लगाया जाना शुरू हो गया है। संतों के ठहरने के लिए अलग से तंबू लगाए गए हैं।
भोजन के लिए अलग से व्यवस्था कराई गई है। जिससे शिलान्यास में आने वाले अतिथियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। ऐंचोड़ा कंबोह को जाने वाली सभी सड़कों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। जहां गड्ढे थे वहां गड्ढे भरे गए हैं।
कहीं कोई अव्यवस्था न रहे इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायतराज अधिकारी के साथ निकायों के अधिकारी व कर्मचारी भी लगाए हैं।