मुख्यमंत्री योगी ने विधायकों से की चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और झांसी मण्डल से आए विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा विधायकों से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया।

आगरा और झांसी मंडल के विधायकों ने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते भयमुक्त माहौल और अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में राममय माहौल से यूपी की सभी 80 सीटें जीत जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों से मंडलवार संवाद के क्रम में बुधवार को आगरा और झांसी मंडल के विधायकों से बात की।

विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण के कारण माहौल अच्छा है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद तो राम लहर चल रही है। विधायक जवाहर राजपूत ने झांसी में एरच बांध का रुका हुआ काम फिर शुरू कराने का आग्रह किया।

झांसी के विधायकों ने कहा कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन से क्षेत्र की जनता में उत्साह है। आगरा के विधायकों ने कहा कि मेट्रो ट्रेन शुरू होने जा रही है, इसको लेकर जनता उत्साहित है। विधायकों ने क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल, सड़क, पुल निर्माण सहित अन्य मांगें भी रखी। सीएम ने विधायकों से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com