CM योगी पहुंचे भदोही, 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कालीन नगरी भदोही पहुंच गए हैं। इस दौरान वे कुल 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल योजनाओं के 750 लाभार्थियों को लाभान्वित भी किए। मुख्यमंत्री यहां पर करीब 3.40 बजे तक रहेंगे। इस दौरान विंध्याचल मंडल के सांसद और विधायकों के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर संगठन की समीक्षा भी करेंगे।

4000 करोड़ का निर्यात प्रति वर्ष सिर्फ भदोही से

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तश्लिपयों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी है। ओडीओपी की चर्चा करते हुए कहा कि बनारस की साड़ी और भदोही की कालीन को ओडीओपी में स्थान दिया है। प्रदेश के हर जनपद के पास अपनी विशिष्ट पहचान है। भदोही जैसा हुनर किसी जिले में नहीं है। कौशाम्बी का अमरूद, चंदौली का काला चावल ने दुनिया में पहचान बनाई है। इन विशिष्ट उत्पादों के लिये हम बाजार देने के लिए आये हैं। विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए ही भदोही में 200 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास हुआ है। 4000 करोड़ का निर्यात प्रति वर्ष सिर्फ भदोही से होता है।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण

179 : करोड़ भदोही एक्सपो मार्ट

2.32 : करोड़ बस स्टैंड औराई।

1.20 : करोड़ वृहद गो-संरक्षण गृह बैदाखास।

1.12 : करोड़ का वीवी पैड गोदाम

1.99 : करोड़ की पेयजल परियोजना कैड़ा

2.67 : करोड़ का रोडवेज बस स्टेशन भदोही

40 : लाख का राजकीय पशु चिकित्सालय, औराई

29 : लाख का होमियोपैथिक चिकित्सालय औराई।

11 : लाख का पशु सेवा केंद्र खमरिया।

11 : लाख का पशु सेवा केंद्र महराजगंज।

11 : लाख पशु सेवा केंद्र बरदहां

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

2.09 : करोड़ का लघु सेतु पूरेमुडिया।

1.51 : करोड़ का लघु सेत़ जोगीपुर घसकरी।

1.85 : करोड़ का अभिया-हरिपुर मार्ग

1.35 : करोड़ का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर

58 : लाख की डायलेसिस यूनिट

इन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र

200 : एनआरएलएम के समूह

50 : मनरेगा के जाबकार्डधारक

300 : लाभार्थी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योजना

50 : लाभार्थी कृषी योजनाओं के

100 : गरीब बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के

50 : लाभार्थी समाज कल्याण विभाग के

अखिलेश ने किया ट्वीट, लोकार्पित मार्ट का दोबारा लोकार्पण

भदोही में एक्सपो मार्ट के लोकार्पण को लेकर दो दिनों से सियासत गरमाई हुई है। समाजवादी पार्टी  फेसबुक पेज पर बुधवार से ही इसका विरोध चल रहा है। कहा जा रहा कि एक्सपो मार्ट का लोकार्पण पूर्व सीएम अखिलेश यादव कर चुके हैं। खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार सपा के कामों का लोकार्पण- उद्घाटन अब तीन बार करने लगी है। बताया कि मार्ट का तीसरी बार लोकार्पण किया गया है। सवाल भी किया है कि अधूरे बाबतपुर-भदोही राजमार्ग व अधूरे काम कब पूरे होंगे। भाजपा दिखावटी इवेंट मैनेजमेंट में जनता का पैसा नहीं बर्बाद करे। पूर्व सीएम को ट्वीट करने के बाद एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com