- शहीद के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा
- शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री दिनेश कुमार के नाम पर करने की घोषणा
- प्रदेश सरकार शहीद के परिवार की हर सम्भव मदद करेगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू और कश्मीर में कर्तव्यपालन के दौरान जनपद अमेठी निवासी बी0एस0एफ0 के शहीद जवान श्री दिनेश कुमार के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री दिनेश कुमार के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री दिनेश कुमार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal