हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले योगी सरकार में मंत्री और ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में आ गए है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम योगी की हिम्मत है तो हमें मंत्रिमंडल से हटा दें.
बुधवार को लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यूपी के सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीएम की हिम्मत है तो वह हमें मंत्रिमंडल से हटा दें मैं उनसे ज्यादा हठी हूं .
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा की गरीब कमजोर पिछड़े दलित की लड़ाई लड़ने के लिए दुनिया एक तरफ हम अकेले एक तरफ. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 72 साल का इतिहास हमने दिया है तमाम मिनिस्टर हुए सरकार में किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि गरीबों की आवाज सरकार में रहते हुए कोई उठा सके .
कैबिनेट मिनिस्टर बोले कि यूपी के कैबिनेट में पहला मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर है जो सीएम से लड़ रहा है . मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले कि हमें कोई तवज्जो नहीं चाहिए ना हमें ठेका चाहिए ना बालू का पट्टा चाहिए हमें तो सिर्फ गरीबों को न्याय दिलाना है .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal