कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर काफी आपत्तिजनक बयान दिया है. कांग्रेस नेता ने यूपी सीएम की तुलना जहरीले अजगर से की है. अमरोहा में कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए राशिद अल्वी ने यूपी के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि योगी इतने जहरीले हैं कि अजगर भी शर्मा जाए.
अल्वी ने कहा, ‘जिस तरीके के जबान से अल्फाज निकलते हैं, जहर निकलता है. जंगल में रहने वाला जंगली जानवर जो पूंछ से सिर तक जहर से भरा होता है. उसे भी योगी के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है कि मुझसे ज्यादा जहर इस आदमी में कहां से आ गया है. ऐसे लोगों से हमें लड़ना है.’ उन्होंने यह भी कहा कि योगी के खिलाफ मर्डर और दंगे कराने समेत करीब 13 मामले दर्ज हैं. अल्वी के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
सपा-बसपा गठबंधन से गदगद हैं लालू यादव: तेजस्वी
अल्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस अपने अकेले के दम पर 80 के 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनका मानना है कि समझौता हो, लेकिन अगर समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि समान विचार धारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का प्रयास करेगी.