मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में आज 70वें गणतंत्र दिवस की धूम रही. इस मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जश्न का माहौल रहा और सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. इसके साथ ही राजनीतिक दलों के मुख्यालय में भी झंडावादन और राष्ट्र गान कर देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण किया और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लाल परेड ग्राउंज में ध्वजारोहण किया. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे और वहां ध्वजारोहण किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर जनता को इसकी बधाई देते हुए CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘गणतंत्र दिवस की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइये, इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम भारत के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय दिलाने का प्रण लें और देश के लोकतंत्र को और सशक्त बनाने में अपना योगदान दें.’ वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘हम सब भारतीय संविधान के अनुपालन और लोकतंत्र के रक्षण के लिये वचनबद्ध हैं.’