लाल परेड़ ग्राउंड में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा स्वाभिमान योजना का शुभांरभ किया। सीएम ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने हमारी सरकार बनाई। हमने बहुत की कम समय में युवाओं के लिए यह नई योजना शुरू की है और आगे भी हम आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। इस दौरान मंच पर मंत्री गोविंद सिंह और जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी जिलों के नगरीय निकाय क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया गया।
यह योजना 21 से 30 साल के शहरी युवा बेरोजगारों के लिए शुरू की गई है। इसके तहत शहरी युवाओं को 100 दिन का रोजागर और प्रशिक्षण दिया जाना है। युवाओं को चार हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस योजना के लिए योजनाओं में पंजीयन, युवा स्वाभिमान पोर्टल पर 12 फरवरी से हो रहे हैं।