झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दावा किया है कि हम जीत रहे हैं और सरकार बीजेपी की बनेगी. उन्होंने कहा कि अभी रुझानों पर कुछ भी बोलना सही नहीं है. बीजेपी विरोधी वोटों का ध्रुवीकरण हुआ है.
रुझानों के साथ ही झारखंड में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने आजसू से संपर्क किया है जिनके बगैर उसे बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है.
साथ ही बीजेपी की ओर से जेवीएम को भी संपर्क किया गया है. बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर राज्य के सीएम रघुवर दास से मुलाकात करेंगे.