CM योगी से आग्रह करता हूं सबसे पहले खुद टीका लगवाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत करें : कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

कोरोना वैक्सीन के आने के बाद देशभर में वैक्सीनेशन को लेकर प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने व्यंग्यात्मक लहजे में वैक्सीन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि वो सबसे पहले खुद को टीका लगवाकर प्रदेश में वैक्सीनेशन की शुरुआत करें, ताकि यूपी के लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह न रहे।

देश में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लोग होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे हर सेंटर पर ज्यादा संख्या में टीकाकरण न करें। 

देश में दो टीकों को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। इन दोनों के नाम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की कोवैक्सीन हैं।

3 जनवरी को दवा नियामक ने अपनी सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डेटा के आधार पर दोनों टीकों को मंजूरी देने की घोषणा की थी। सरकार ने कहा है कि दोनों टीकों का हजारों लोगों पर परीक्षण किया गया है और वे सबसे सुरक्षित हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com