बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद अब उनकेे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।सीएमओ आईपीसी की धारा आईपीसी 188 (महामारी कानून) 269 (ऐसा काम जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका हो) और 270 (जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का फैलाना) तहत लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में कनिका पर केस दर्ज हुआ है।

कनिका को लखनऊ के केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सिंगर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। कनिका ने बताया कि आखिरी चार दिनों के बीच में उन्हें फ्लू के लक्षण समझ आए और जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं। वो 15 मार्च को लंदन से वापस भारत लौटी थीं। कनिका तीन-चार पार्टी में भी शामिल हुई थीं।
डॉक्टर्स पर लगाए आरोप
अस्पताल पहुंचते ही कनिका ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कनिका ने कहा था कि उन्हें एक अकेले कमरे में रखा गया है जहां खाने-पीने को कुछ नहीं है। डॉक्टर्स उनकी मदद करने की बजाए उन्हें डांट लगा रहे हैं और धमका रहे हैं।
अस्पताल पहुंचते ही कनिका ने डॉक्टर्स पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कनिका ने कहा था कि उन्हें एक अकेले कमरे में रखा गया है जहां खाने-पीने को कुछ नहीं है। डॉक्टर्स उनकी मदद करने की बजाए उन्हें डांट लगा रहे हैं और धमका रहे हैं।
पार्टी में जाने के बात को झुठलाया
कनिका के पिता राजीव कपूर ने माना है कि सिंगर तीन-चार पार्टियों में शामिल हुई थीं और इस दौरान वो करीब 300-400 लोगों से मिली थीं। हालांकि कनिका ने अपने पिता की बात का खंडन किया है।
कनिका के पिता राजीव कपूर ने माना है कि सिंगर तीन-चार पार्टियों में शामिल हुई थीं और इस दौरान वो करीब 300-400 लोगों से मिली थीं। हालांकि कनिका ने अपने पिता की बात का खंडन किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal