पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई सर्वेक्षण व समीक्षा बैठक के लिए आजमगढ़ 1.48 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने एक्सप्रेस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। सीएम का जिले में आधे घंटे का कार्यक्रम है। ढाई बजे सीएम का हेलीकॉप्टर वाराणसी के लिए उड़ान भर देगा।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तीन एडिशनल एपी, आठ क्षेत्राधिकारी, 125 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के साथ ही 500 कांस्टेबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी सीएम की सुरक्षा में लगाई गई है।
दो दिन पहले जनपद में सपा मुखिया और सांसद अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर जनपद के विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए थे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में आगमन से राजनीति और गर्म होने की अंदेशा जताई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal