कहते हैं अम्मा जो कहती हैं वो करके दिखाती हैं. इस बात को उन्होंने एक बार फिर सच साबित कर दिखाया है. 32 साल बाद तमिलनाडु में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सत्ता में आने वाली जयललिता ने कार्यभार सौंपने के कुछ ही मिनट में ताबड़तोड़ फैसले लिए. अम्मा ने न सिर्फ महिलाओं से किया गया वादा निभाया बल्कि किसानों को भी बड़ी राहत दी.
सीएम जयललिता ने एक ओर उन्होंने राज्य से शराब की 500 रीटेल शॉप बंद करने का फैसला लिया तो दूसरी ओर फसलों के लिए लोन लेने वाले किसानों का कर्ज माफ करने का भी ऐलान किया.
अब दिन में 12 बजे खुलेंगी शराब की दुकानें
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि राज्य में अब शराब की दुकानें दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी. पहले यह समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक था.
100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
जयललिता ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की भी घोषणा की. साथ ही सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए फ्री ब्रेकफास्ट योजना शुरू करने का भी आदेश दिया.
उन्होंने हैंडलूम का काम करने वालों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला लिया और राज्य में बेटियों की शादी में 8 ग्राम सोना देने के फैसले पर भी हस्ताक्षर किए.
अम्मा की वेलफेयर स्कीम
तमिलनाडु में अम्मा की वेलफेयर स्कीम का बहुत प्रभाव पड़ा है. जैसे अम्मा दवा, अम्मा खाना की योजना गरीब तबके के लिए काफी मददगार साबित हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal