महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि उद्धव ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक नियुक्त हुई हैं। बता दें कि इससे पहले यह जिम्मेदारी सीएम उद्धव ठाकरे के पास थी। उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें प्रधान संपादक पद पर बने रहने में कठिनाई हो रही थी।
बता दें कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे सामना के सबसे पहले संपादक थे। उनके बाद यह जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे ने संभाली थी। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद जिम्मेदारियों के बढ़ने से उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा। सूत्रों के अनुसार सामना संपादक का पद सीएम उद्धव के लिए लाभ के पद के दायरे में आ रहा था।
बता दें कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से रश्मि ठाकरे राजनीति में ज्यादा सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने शिवसेना में महिला संगठन का नेतृत्व भी किया है। बता दें कि राज्यसभा सांसद संजय राउत सामना के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे।