CM अशोक गहलोत ने दिल्ली के वायु प्रदूषण के ऊपर गहरी चिंता जताई: राजस्थान

राजस्थान के CM अशोक गहलोत का मानना है कि दिल्ली में प्रदूषित हवा का बुरा असर राजस्थान पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में समय व्यतीत करने के बाद जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के वायु प्रदूषण के ऊपर गहरी चिंता जताई है.

अशोक गहलोत ने मांग की है कि केंद्र सरकार इस मामले को केवल दिल्ली सरकार के ऊपर ना छोड़े. उन्होंने कहा, ‘जहां भारत सरकार के तमाम कार्यालय हैं. देश की राजधानी में दुनिया के लोग आते-जाते हैं. राजधानी का अपना महत्व होता है. वह अगर गैस चेंबर बन जाए तो आप सोच सकते हो कि क्या होगा? इस पर पूरे देश को चिंता है.’

 

आगे उन्होंने कहा, ‘मैं कल, परसों दिल्ली में 2 दिन रहा तो मैंने भी महसूस किया कि वास्तव में लोग वहां पर जो अनुभव कर रहे हैं. साथ ही जिस प्रकार प्रदूषण फैल रहा है उससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. प्रदूषण की वजह से मरीजों संख्या 30% बढ़ गई, तो आप सोच सकते हो कि ये एक चिंता का विषय है.’

अशोक गहलोत ने कहा, ‘मैंने देखा प्रदूषण , जयपुर, अलवर और भी कई जगहों की तरफ आ रहा है तो यह हमारे लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए. हम भारत सरकार से कॉर्डिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं. उनसे हम अपील कर रहे हैं कि ये मुद्दा आप खाली दिल्ली सरकार के ऊपर नहीं छोड़े.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com