नए नोटिस के मुताबिक संविधान पीठ 23 अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे हफ्ते में नहीं बैठेगी सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली संविधान पीठ इस सप्ताह नहीं बैठेगी. यह पीठ भूमि अधिग्रहण मामले समेत कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण मामलों की मंगलवार से सुनवाई करने वाली थी. सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर इस सूचना को प्रकाशित किया गया है. सूचना के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में जिन मामलों की सुनवाई होने वाली थी उनकी सुनवाई को रद्द कर दिया गया है.