संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act 2019) की आड़ में जारी उपद्रवों पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। मेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिद्धारमैया के मेंगलुरु दौरे के सिलसिले में जारी किया गया है। नागरिकता कानून के खिलाफ हो उपद्रवों के मद्देनजर कर्नाटक के कई जिलों में धारा-144 (Section 144) लागू कर दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, हुबली, कलबुर्गी, दक्षिण कन्नड में धारा-144 के तहत चार लोगों से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी है। बेंगलुरू में अगले तीन दिनों तक के लिए धारा-144 लगाई गई है। नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी शुक्रवार को हिंसा हुई जिसमें मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वहीं पुरानी दिल्ली के दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal