‘Chhaava’ की 800 करोड़ की कमाई का असली हीरो कौन? विक्की कौशल नहीं

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Collection) ने 2025 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद न सिर्फ शानदार बिजनेस किया, बल्कि महाराष्ट्र के दर्शकों में गर्व की भावना भी भड़का दी। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। अब इस ऐतिहासिक सफलता पर अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में मिर्ची मराठी को दिए इंटरव्यू में महेश मांजरेकर ने ‘छावा’ की सफलता पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की जीत का श्रेय विक्की कौशल को नहीं, बल्कि संभाजी महाराज के किरदार को जाता है।

इस किरदार ने खींचें अधिक दर्शक

मांजरेकर ने मराठी में कहा, “विक्की कौशल एक बेहतरीन अभिनेता हैं। ‘छावा’ ने 800 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन विक्की यह दावा नहीं कर सकते कि दर्शक उन्हें देखने आए थे। अगर ऐसा होता, तो उनकी पिछली फिल्मों ने भी इसी तरह प्रदर्शन किया होता। दर्शक संभाजी महाराज को श्रद्धा से देखने आए थे।”

महाराष्ट्र के कारण हिट हुई फिल्म
महेश मांजरेकर ने आगे कहा, “मेरे महाराष्ट्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाया है। ‘छावा’ की सफलता का 80 फीसदी श्रेय महाराष्ट्र को और 90 फीसदी पुणे व उसके आसपास के क्षेत्रों को जाता है। महाराष्ट्र की जनता ने फिल्म को ऐतिहासिक ऊंचाईयों तक पहुंचाया है।”

बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा रखने वाली साइट ट्रेड साइट सैकनिल्क के अनुसार, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भारत में 600 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में कुल 807.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह इस साल की पहली इतनी शानदार कमाई करने वाली फिल्म बनी है।

‘छावा’ की दमदार स्टारकास्ट
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले की भूमिका में दिल जीत लिया। इसके अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाईं। ‘छावा’ का निर्माण दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com