सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने थोड़ी देर पहले ही NEET 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स अभी से लेकर 9 मार्च 2018 तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स परीक्षा शुल्क 10 मार्च 2018 तक जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की फीस सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 1400 रुपये है जबकि SC/ ST/ PH कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 750 रुपये है। परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट Cbseneet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS में एडमिशन के लिए 2016 में NEET को अनिवार्य किया गया था। सिर्फ AIIMS और JIPMER अपनी परीक्षाओं का आयोजन खुद करता है। बाकी मेडिकल कॉलेजों में NEET में प्राप्त स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है।