केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले वैसे छात्र जो वर्ष 2019 में बोर्ड परीक्षा देंगे, उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पैटर्न में बदलाल किए हैं. इस बदलाव से प्रश्न-पत्र का पारूप या पैटर्न पिछली परीक्षाओं की तुलना में अलग होगा. बोर्ड ने यह बदलाव हितधारकों और बोर्ड के कोर्स कमिटी और विषय से जुड़े विशेषज्ञों की राय के बाद किया है. आइए नजर डालते हैं उन बिंदुओं पर जिससे अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र पहले से अलग हो जाएगा.
ये हुए बदलाव
अब section A में दो पैसेज ही होंगे. पहले तीन पैसेज होते थे.
प्रश्न-पत्र के छपने का अंदाज भी बदल दिया गया है
दो पैसेज में 5 MCQs होंगे और नौ बहुत छोटे उत्तर देने वाले प्रश्न होंगे. पैसेज एक से 3 छोटे उत्तर देने वाले प्रश्न होंगे
पैसेज दो से दो लंबे उत्तर देने वाले प्रश्न होंगे
section A के प्रश्नों की कुल संख्या को घटाकर 24 से 19 कर दिया गया है
section A के लिए कुल प्राप्तांक 30 होंगे
प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या में कमी की गई है. अब 40 की जगह 35 प्रश्न होंगे
छात्रों के लिए बड़ी राहत
सीबीएसई के इस फैसले से अंग्रेजी के इन छात्रों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पहले छात्रों की यह शिकायत रही है कि तय समय में अंग्रेजी के विस्तृत प्रश्न-पत्र का उत्तर लिखना आसान नहीं है. अंग्रेजी के प्रश्न को काफी जटिल माना जाता रहा है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी में होनी है. इसके अलावा सीबीएसई ने अगले साल से स्किल एडुकेशन (वैकल्पिक) और संबंधित विषयों की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित करेगा. इस तरह भाषा, गणित और विज्ञान विषयों की परीक्षा मार्च में आयोजित होंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal