10वीं की गणित की परीक्षा के दोबारा होने पर बन रहा असमंजस अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। अब 10वीं की गणित की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। यह जानकारी खुद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने अनिल स्वरूप ने दी है।
अनिल स्वरूप के अनुसार 10वीं की गणित की परीक्षा दोबारा नहीं होगी। अनिल स्वरूप ने जानकारी दी कि कथित रूप से लीक 10वीं के गणित के प्रश्नपत्रों के प्रभाव के प्रारंभिक मूल्यांकन के फलस्वरूप और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, सीबीएसई ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के राज्यों में भी फिर से परीक्षा नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया है।