CBSE रिजल्ट: नोएडा की रक्षा बनी टॉपर, टॉप-3 में चंडीगढ़ के 3 स्टूडेंट्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने सभी जोन का रिजल्ट जारी हो गया। एमिटी  इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की छात्रा रक्षा गोपाल ने सीबीएसई बोर्ड में टॉप किया है। रक्षा को 99.6 फीसदी मार्क्स मिले हैं।  दूसरे नंबर पर 99.4 फीसदी नंबरों के साथ भूमि सावंत, जबकि 99.2 फीसदी अंकों के साथ आदित्य जैन थर्ड पोजिशन पर रहे हैं। दोनों छात्र चंडीगढ़ के हैं। इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10,98,891 छात्र बैठे थे। सीबीएसई के दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्र थे। 

CBSE रिजल्ट: नोएडा की रक्षा बनी टॉपर, टॉप-3 में चंडीगढ़ के 3 स्टूडेंट्स

इस बार देशभर में करीब 82 फीसदी छात्र पास हुए हैं, पिछले साल कुल 83 फीसदी छात्र सीबीएसई परीक्षा में सफल हुए थे। रिजल्ट सुबह साढ़े 10 बजे जारी हुआ है। सीबीएसई ने रिजल्ट तीन सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया है। छात्र इन वेबसाइट www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in व www.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। देशभर के 10,678 स्कूलों के 10,98,891 छात्रों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।

इसमें 4,60,026 छात्राएं और 6,38,865 छात्र शामिल हुए। सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकेगा। पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम 21 मई को जारी हुआ था। बीएसई प्रबंधन के मुताबिक, हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार इस साल भी मॉडरेशन पॉलिसी के तहत छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इन अंकों का लाभ देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मॉडरेशन कमेटी भी गठित की जा चुकी है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें 
रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
संबंधित वेबसाइट का पताः http://cbse.nic.in/ and http://cbseresults.nic.in/

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com