केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा में शरारती सूचना फैलाने वालों को चेतावनी दी है। 2020 की बोर्ड परीक्षा नजदीक है ऐसे में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गलत सूचना से अभिभावक और छात्र की परेशानी को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है। साथ ही अभिभावक और छात्रों को सलाह दी गई है कि वह बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी अफवाह से बिल्कुल घबराए नहीं।

बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि यदि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना सीबीएसई के संज्ञान में आती है, आवश्यकतानुसार तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई और कानून के प्रावधानों के अनुसार सीबीएसई द्वारा कदम उठाए जाएंगे।
साथ ही बोर्ड की तरफ से जनता को भी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन सामान्य तरीके से करने का सहयोग मांगा गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने में शामिल ना होने की अपील की है।
बता दें कि सीबीएसइ 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेगी जबकि दसवीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal